Begin typing your search...
हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा
मुस्लिम समुदाय ने भोले के भक्तों कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और हर हर महादेव के बम बम भोले के गगनभेदी नारे भी लगाए.

मुजफ्फरनगर : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के सुजड़ू चुंगी चौकी पर सेकुलर फ्रंट ने गंगा जमुनी तहजीब की की मिसाल देखें को मिली. यहाँ पर मुस्लिम समुदाय ने भोले के भक्तों कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और हर हर महादेव के बम बम भोले के गगनभेदी नारे भी लगाए.
मुजफ्फरनगर स्तिथ सुजड़ू चौक बम बम भोले के नारों से गूंज उठा. यहाँ हिन्दू मुस्लिम की एकता की मिशाल कायम हुई. यहाँ मुस्लिम समुदाय लगातार कई घण्टो कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करते रहे.
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रहे आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा पद्ति बोर्ड के चेयरमैन सुभाष चंद शर्मा वहीं, उद्योगपति समाजसेवी अशोक अग्रवाल, गोहर सिद्दकी, असद फारूकी,संजय मित्तल ,सलभ गुप्ता, डॉ शावेज राव,अकील राणा,डॉ खालिद,इसरार ,आदि बहुत से सेकुलर फ्रंट के लोग मौजूद रहे.
पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
Next Story