Begin typing your search...
समाज एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंह ने दबंगो से जान का बताया खतरा, SSP से सुरक्षा की लगाई गुहार
समाज एकता समिति के सदस्य और कार्यकर्ता कचहरी परिसर स्तिथ एसएसपी कार्यलय पहुंचकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा..

मुजफफरनगर : समाज एकता समिति के सदस्य और कार्यकर्ता कचहरी परिसर स्तिथ एसएसपी कार्यलय पहुँचे ओर एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को सौंपते हुए बताया कि समाज एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंह को कुछ दबंगो के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है,ओर साथ ही बताया कि 2 माह पूर्व गौरव, विजय ओर अंश निवासी शिक्षक कॉलोनी की गिरफ्तारी धारा 307 के अंतर्गत कराई गई थी.
जिसके पश्चात थाना सिविल लाइन के द्वारा उक्त मुल्जिमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।जिसके पश्चात से उपरोक्त मुल्जिमान व उनका परिवार व उनसे संबंधित लोग मुझे जान माल की हानि पहुचाने की जिद में लगे हुए है।अब मुझे व मेरे परिवार को उन लोगो से जान का खतरा बना हुआ है,में चाहता हु की मुझे व मेरे परिवार को उन दबंग लोगो से जान माल की सुरक्षा की जाए।
पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
Next Story