मुज्जफरनगर

मुज़फ्फरनगर के युवा ने मचाया देहरादून में तहलका, परिवार का नाम किया किया ऊँचा

Special Coverage News
24 July 2019 11:55 AM IST
मुज़फ्फरनगर के युवा ने मचाया देहरादून में तहलका, परिवार का नाम किया किया ऊँचा
x
नार्थ इंडिया विनर बनकर अमन शर्मा ने मुज़फ्फरनगर के साथ साथ यूपी का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है.

जनपद मुज़फ्फरनगर के रहने वाले पण्डित रामानुज दुबे के परिवार में दो बेटे और दो बेटियों में सबसे छोटे बेटे अमन शर्मा को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था जिसमें उसके घरवालों ने भी पूरा सपोर्ट किया.

बीती 21 जुलाई को देहरादून में होटल लॉर्ड्स में 4 दिन चली वर्कशॉप में पार्टिसिपेट किया जिसमें अंतिम दिन ss creation द्वारा प्रजेंट्स कार्यक्रम रॉयल मिस्टर एन्ड मिस नार्थ इंडिया 2019 कम्पीटिशन में फाइनली राउंड में फर्स्ट विनर चुने गए.अमन शर्मा फर्स्ट विनर चुनते ही हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.




शो ऑर्गेनाजिरो ने अमन को फूल मालाये ओर प्रतीक चिन्ह व मोमेंटोज देकर विनर घोषित किया. अमन इसका सारा श्रेय अपने परिजनों ओर शो के डायरेक्टर ओर शो ऑर्गेनाइजर को देते हैं. अमन का सपना मिस्टर एन्ड मिस इंडिया 2019 बनने का है. नार्थ इंडिया विनर बनकर अमन शर्मा ने मुज़फ्फरनगर के साथ साथ यूपी का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है.

पवन अग्रवाल की रिपोर्ट

Next Story