मुज्जफरनगर

ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी कैप्टन के माता-पिता का छलका दर्द. पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

Shiv Kumar Mishra
18 Jan 2026 10:12 PM IST
x

शामली अमर राठी

जनपद शामली के गांव भेसवाल निवासी विजय, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं, इस समय ईरान में फंसे हुए हैं। बेटे की सलामती को लेकर उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैप्टन विजय के पिता चरण सिंह, जो कि रिटायर्ड अध्यापक हैं, ने बताया कि उनका बेटा करीब चार महीने पहले ड्यूटी पर गया था। अमेरिका से तेल लेकर जहाज भारत की ओर आ रहा था, लेकिन ईरान के रास्ते में ईरानी सेना ने जहाज को रोक लिया और विजय सहित सभी क्रू मेंबर्स को जहाज में ही बंधक बना लिया गया।

विजय वर्ष 2009 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग सिंगापुर में हुई थी। वर्तमान में विजय की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मेरठ में रहती हैं, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि विजय के साथ-साथ कई अन्य भारतीय मर्चेंट नेवी अधिकारी भी ईरान में बंधक बनाए गए हैं बेटे की कुशलता के लिए माता पिता आर्य समाज रीति रिवाज से हवन यज्ञ कर रहे है...

बेटे को देखने की चाह में मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे पीड़ित माता-पिता ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर उनके बेटे सहित सभी भारतीय नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाया जाए।

माता-पिता ने न्यूज़ नेशन से बातचीत में अपना दर्द साझा करते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।



Next Story