मुज्जफरनगर

पुलिस वर्दी में आए बाइक सवार, नोएडा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की ससुराल में ठगी कर हुए फरार

Shiv Kumar Mishra
12 Jan 2026 9:32 PM IST
पुलिस वर्दी में आए बाइक सवार, नोएडा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की ससुराल में ठगी कर हुए फरार
x
जयप्रकाश ने बताया कि उसने एक घंटे से ज्यादा तक उक्त पुलिसकर्मियों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए

शामली अमर राठी

शामली बुटराडी गांव में दो बाइक सवार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसान से 25 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने किसान की पुलिस में तैनात पुत्रवधू को जानने का दावा किया। विश्वास में लेकर पैसे ठगने के बाद वे फरार हो गए। पीड़ित जयप्रकाश सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस वर्दी में आए बाइक सवार, नोएडा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की ससुराल में ठगी कर हुए फरार

खुद को शामली की लाक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बताकर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों ने बुटराडी गांव के एक किसान से 25 हजार रुपये की नकदी ठग ली। पीड़ित की पुत्रवधू भी पुलिस में है और फिलहाल उनकी तैनाती नोएडा जिले में है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।



कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराडी निवासी जयप्रकाश सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ जनवरी की दोपहर पुलिस की वर्दी पहने बाइक सवार दो युवक उसके घर पर आए तथा कहा कि वे लाक चौकी पर तैनात हैं और वह उनके पुत्र की पत्नी को भी जानते हैं, उन्होंने साथ ही ट्रेनिंग भी ली है तथा पोस्टिंग पर भी साथ रहे।

किसान ने बताया कि उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की, उसने उन पर विश्वास कर लिया और मकान के अंदर पैसे लेने चला गया, इस दौरान एक युवक उसके पीछे घर के अंदर आ गया और उसने कहा कि आपके पास जितने हैं, उतने दे दीजिए, एक घंटे में आपके पैसे लौटा देंगे जिस पर उसने 25 हजार रुपये उक्त पुलिस की वर्दी पहने युवक को दिए।

पुलिसकर्मियों ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया तथा बाइक पर बैठकर चले गए। जयप्रकाश ने बताया कि उसने एक घंटे से ज्यादा तक उक्त पुलिसकर्मियों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए, उसने मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया, लेकिन वह नहीं मिल पाया, जिसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ.



Next Story