मुज्जफरनगर

मुज़फ्फरनगर में पूर्व प्रधान के अपहरण का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, 6 गिरफ्तार

Arun Mishra
5 July 2025 4:09 PM IST
मुज़फ्फरनगर में पूर्व प्रधान के अपहरण का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, 6 गिरफ्तार
x
पुलिस ने अपरहण के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

मुजफ्फरनगर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने पूर्व प्रधान कुलदीप का अपहरण कर सनसनी फैलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान दो बदमाश जॉनी और आदित्य पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए, जबकि दो अन्य जनेश्वर और दिनेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से हजारों की नगदी एक कार पिस्टल तमंचे कारतूस चाकू बरामद किये। इन चारों बदमाशों ने हरिद्वार में कुलदीप के प्लॉट के विवाद में पूर्व प्रधान कुलदीप का अपहरण करने के बाद परिवार से 10 लाख रुपए की फोन पर फिरौती मांगी थी जिसके बाद परिवार ने फोन पर 1 लाख की फिरौती ऑनलाइन पे की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर सर्विलांस के माध्यम से इन बदमाशों को ट्रेस किया और अपरहण के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कुलदीप को दो दिन पूर्व कार सवार चार बदमाशों द्वारा अपहरण कर 10 लाख रुपये की रंगदारी परिवार से फोन पर मांगी गई थी। अपहरणकर्ताओं ने दबाव बनाकर कुलदीप के परिजनों से 1 लाख रुपये की नगदी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मंसूरपुर पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों को घेर सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर हाईवे पर घेर लिया जिस पर कर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी तो वही जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश जॉनी और आदित्य घायल हो गए और दो बदमाश जनेश्वर व दिनेश को पुलिस ने दबोच लिया।

मुठभेड़ स्थल से एक कार, एक पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जनपदों के निवासी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जनेश्वर और पूर्व प्रधान कुलदीप के बीच प्लॉट को लेकर पुराना विवाद था, जिसकी रंजिश में यह अपहरण की घटना रची गई थी। वही पुलिस ने अपहृत घायल पूर्व प्रधान कुलदीप को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान कुलदीप के अपहरण का खुलासा करने के बाद चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story