Begin typing your search...

यूपी सरकार के मंत्री ने रास्ते में मिले घायलों को पहले अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल

यूपी सरकार के मंत्री ने रास्ते में मिले घायलों को पहले अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हाईवे पर कार पलटने से हुए घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया सड़क हादसे के बाद जंहा कुछ लोग तमाशबीन बने रहे और कुछ लोग वाहनों से आते और जाते रहे मगर लखनऊ से आते वक्त मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घायलों को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया जंहा उनका इलाज जारी है

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दिन निकलते ही खतौली के निकट दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके चलती कार पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे । कार पलट जाने से घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहे थे जबकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर ही जमा थी। तभी अचानक लखनऊ से वापस मुज़फ्फरनगर लौट रहे मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावासिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की निगाह उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त ही अपनी गाड़ी रुकवा कर दोनों घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से ले जाकर निकट के एस.जे.एस. ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि खतौली के निकट एन.एच. 58 पर यह सड़क हादसा हुआ है जिसमें क्रेटा कार में सवार महिला सहित चार लोग सवार थे। कार पलटने के कारण हुई दुर्घटना के बाद जहां सभी घायलों में चीख पुकार मच गई तो वहीं उधर से गुजर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दरियादिली दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना गंभीर घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया। आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव अन्य वाहन चालकों ने मंत्री कपिल देव का यह रूप देख न केवल उनकी तारीफ की बल्कि 'योगी सरकार में ऐसे मंत्री होने चाहिए' की भी बात कही।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it