मुज्जफरनगर

यूपी सरकार के मंत्री ने रास्ते में मिले घायलों को पहले अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल

Shiv Kumar Mishra
1 July 2022 3:22 PM GMT
यूपी सरकार के मंत्री ने रास्ते में मिले घायलों को पहले अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
x

लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हाईवे पर कार पलटने से हुए घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया सड़क हादसे के बाद जंहा कुछ लोग तमाशबीन बने रहे और कुछ लोग वाहनों से आते और जाते रहे मगर लखनऊ से आते वक्त मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घायलों को देखा तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया जंहा उनका इलाज जारी है

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दिन निकलते ही खतौली के निकट दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके चलती कार पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे । कार पलट जाने से घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहे थे जबकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर ही जमा थी। तभी अचानक लखनऊ से वापस मुज़फ्फरनगर लौट रहे मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावासिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की निगाह उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त ही अपनी गाड़ी रुकवा कर दोनों घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से ले जाकर निकट के एस.जे.एस. ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि खतौली के निकट एन.एच. 58 पर यह सड़क हादसा हुआ है जिसमें क्रेटा कार में सवार महिला सहित चार लोग सवार थे। कार पलटने के कारण हुई दुर्घटना के बाद जहां सभी घायलों में चीख पुकार मच गई तो वहीं उधर से गुजर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दरियादिली दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना गंभीर घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया। आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव अन्य वाहन चालकों ने मंत्री कपिल देव का यह रूप देख न केवल उनकी तारीफ की बल्कि 'योगी सरकार में ऐसे मंत्री होने चाहिए' की भी बात कही।

Next Story