
सीएम योगी ने अपराधियों को दी चेतावनी, सुनकर उड़े होश, अब कैसे बचेगें जिंदा

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में आयोजित जनसभा में कहा कि बीजेपी सिर्फ निकाय चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि शहरों के समग्र विकास की योजना पर भी आगे बढ़ रही है। योगी ने कहा कि जनता से वादा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए हर एक वादे को पूरा किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी शहर में किसी रेहड़ी वाले को उजाड़ा नहीं जाएगा। सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराकर जाम से निजात दिलाई जाएगी।
इसके साथ ही सफाई और पेयजल के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। सरकार इसके लिए पहले ही सर्वे करा चुकी है। रेहड़ी वालों को हटाने से पहले उनका पुनर्वास कराया जाएगा और विकास की दिशा में पश्चिमी यूपी को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन मिलेगा। लोगों को असुविधा होने पर या अधिकारियों द्वारा आनाकानी करने पर शासन-प्रशासन को अवगत कराएं।
'रंगदारी मांगने की किसी में हिम्मत नहीं'
सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 साल पहले मुजफ्फरनगर ने दंगे की त्रासदी झेली। मेरे लिए जैसा गोरखपुर है वैसा ही मुजफ्फरनगर। पूरा प्रदेश मेरे लिए परिवार जैसा है। बीजेपी सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहला काम कानून के राज की स्थापना करने का किया। अवैध बूचड़खाने बंद कराए। हमारे समय में प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में आज किसी में हिम्मत नहीं है जो किसी व्यापारी या उद्योगपति से रंगदारी मांग सके।
'अपराधियों से पिटती थी पुलिस'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास का ऐसा माहौल बना रही है कि यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। योगी ने यह भी कहा कि 15 साल तक प्रदेश में पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही थी। बीजेपी सरकार में पुलिस के हौसले बढ़े और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अपराधी अब या तो जेल में नज़र आ रहे हैं या यमराज के पास जा रहे हैं।