Begin typing your search...
Farmani Naazi ने शिव भजन गाने से चिढ़ने वाले मौलानाओं को दिया ये खतरनाक जवाब

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की रहने वाली और इंडियन आइडियल फेम फरमानी नाज शिव भक्ति गीत को लेकर विवादों के घेरे में हैं। फरमानी नाज ने मीडिया के सामने कहा कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है। वह कव्वाली गाती हैं, तो भक्ति गीत भी पसंद करती हैं। कहना है कि कट्टरपंथियों के साथ उलमा के खफा होने को वह तव्वजों नहीं देती हैं। फरमानी ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें निजी जीवन में भी बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था।
Next Story