उत्तर प्रदेश

आजाद समाज पार्टी के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखे लिस्ट

Sakshi
28 Jan 2022 10:58 AM GMT
आजाद समाज पार्टी के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखे लिस्ट
x
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आजाद समाज पार्टी ने 15 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आजाद समाज पार्टी ने 15 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट के अनुसार अविनाश भारती को पूर्वी लखनऊ से नदीम मिर्जा को उत्तर लखनऊ से, सुनील सिंघानिया को बीकेटी लखनऊ से, अख्तर अली गाजी को सदर हरदोई से ज्ञानेश कुमारक को सवायजपुर हरदोई से, चंद्र गोपाल वर्मा को गोपामऊ हरदोई से, एसएन सिंह यादव को सदर रायबरेली से, सल्लू रामबोद्ध को श्रीनगर लखीमपुर से, लालता प्रसाद को गोला लखीमपुर से, कंचन भारती को पूर्वी उन्नाव से, चांद आलम को बांगरमऊ उन्नाव से, सुरेंद्र कुमार को भगवंत नगर उन्नाव से, सौरभ किशोर को हरगांव सीतापुर से, विजय प्रकाश गौतम को मिश्रिख सीतापुर से और उपेंद्र कुमार रावत को मलिहाबाद लखनऊ से टिकट दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले आजाद समाज पार्टी ने पहले और दुसरे चरण के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। गौरतलब है कि 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने किया था। उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।

Next Story