उत्तर प्रदेश

यूपी में कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बनाया मीडिया सेल का प्रभारी

Arun Mishra
16 Feb 2021 10:00 AM GMT
यूपी में कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बनाया मीडिया सेल का प्रभारी
x
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश का मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव में जुटने लगीं हैं. ऐसे में यूपी में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने बसपा से आये नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश का मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है.

आपको बतादें नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं और मायावती के करीबी माने जाते थे. सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. करीब तीन साल पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में एक चिट्ठी जारी की गई है.

कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री फेस प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है. इसी क्रम में पहले मीडिया सेल को मजबूत किया जा रहा है।



Next Story