उत्तर प्रदेश

Noida News: मेट्रो के आगे युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने बताई ये बात

Special Coverage Desk Editor
19 Jan 2023 5:17 PM IST
Noida News: मेट्रो के आगे युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने बताई ये बात
x
Noida News: नोएडा।नोएडा में उस वक्त वक्त अफरा तफरी मच गयी जब थाना सैक्टर-39 क्षेत्र में स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक 16 वर्षीय युवक ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया।जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

धीरेन्द्र अवाना की रिपोर्ट

Noida News: नोएडा।नोएडा में उस वक्त वक्त अफरा तफरी मच गयी जब थाना सैक्टर-39 क्षेत्र में स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक 16 वर्षीय युवक ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया।जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

युवक की गंभीर हालत को देखते हुये डाक्टरों द्वारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया।जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 16-17 साल के लड़के ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी।घायल होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।मामले की आगे की जांच की जा रही है। सामने आया है कि लड़का नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला था।पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज कब्जे

में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे लड़के के दोस्तों ने नोएडा पुलिस को बताया कि वह किसी निजी मामले को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।आशंका है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया हो।पुलिस अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़के के परिवार, उसके दोस्तों और अन्य लोगों के बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।

Next Story