
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में वैभव कृष्ण...
नोएडा में वैभव कृष्ण का चला चक्र, 'ऑपरेशन क्लीन' में 1174 अवैध ऑटो सीज व 475 का किया चालान

नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में जाम का सबसे बड़ा कारण बनते हैं ऑटो जिसकी बजह से राहगीरों व यहां रहने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर आज नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद गौतम बुद्ध नगर में चल रहे तमाम ऑटो व टैम्पो को सीज किये है।
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद में 1174 ऑटो ऑटो सीज किये हैं वहीं 475 ऑटो का चालान किया गया है।
सड़क पर बनीं अवैध पार्किंग
शहर में अधिकांश स्थानों पर सड़क पर ही अवैध तरीके से ऑटो खड़े होते हैं। जिससे जहां जाम लगता है, तो आए दिन यात्रियों और लोगों से अभद्रता के मामले सामने आते हैं। मुख्य चौराहों पर भी चालक मनमानी कर ऑटो को आड़े तिरछे खड़े कर देेते हैं।
बच्चे भी असुरक्षित
ऑटो में स्कूल जाने वाले बच्चे भी असुरक्षित हैं। इन ऑटो में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों को बैठाया जाता है। चालक टाइम से स्कूल पहुंचने की जल्द में ऑटो दौड़ाते हैं। ऐसे में यदि ऑटो पलट जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।