
- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - उत्तर प्रदेश
 - /
 - नोएडा
 - /
 - नोएडा में लगातार बढ़...
 
नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले, 48 घंटे में 5 लोगों ने किया सुसाइड

दिल्ली से सटे नोएडा में खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 48 घंटे में 5 लोगों ने आत्महत्या की है. वहीं, नोएडा में इस साल अब तक 250 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की है. हैरानी की बात ये है कि खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं, जबकि मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की.
इसी तरह जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले. मरने वालों में ज्यादातर कामगार या रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोग थे.
गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 27 अक्टूबर को 24 घंटे के अंदर 9 लोगों के आत्महत्या करने की घटना सामने आई थी. इस बारे में पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर ने मानसिक तनाव के चलते यह घातक कदम उठाया. वहीं, कुछ ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की.
सुसाइड नोट और पुलिस जांच में पता चला कि ज्यादातर लोगों ने आर्थिक तंगी, कारोबार डूबने और कर्ज में दबे होने के कारण जान दी. बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने और इस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद आत्महत्या करने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है.




