नोएडा

नोएडा में मिली युवक को धमकी, 25 लाख खर्च करके चटका दूंगा और तेरी लाश भी कही नही मिलेगी

Shiv Kumar Mishra
29 March 2023 3:30 AM GMT
नोएडा में मिली युवक को धमकी, 25 लाख खर्च करके चटका दूंगा और तेरी लाश भी कही नही मिलेगी
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।एक युवक ने चौकी इंचार्ज समेत कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है।आरोप है कि एक मामले में कुछ दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है लेकिन चौकी इंचार्ज अपने निजी स्वार्थो के लिए कारवाई ना करके आरोपियों का साथ दे रहा है।पीड़ित ने पुलिस कमिश्वर लक्ष्मी सिंह से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बता दे थाना सैक्टर-24 की चौकी 12-22 अन्तर्गत ग्राम चौड़ा निवासी रवि विश्वकर्मा ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व अवैध अतिक्रमण को लेकर एक ट्वीट किया गया था।जिससे बौखलाये दंबगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की व मुझे जान से मारने की धमकी दी।जब इस घटना की जानकारी स्थानीय चौकी इंचार्ज को दी तो उन्होंनें अपने निजी स्वार्थों के लिए सीसीटीवी फुटेज को डिलीट करवा दिया।आरोपी कभी भी मेरे व मेरे परिवार को जानमाल का नुकसान पहुंचा सकते है।फिर भी पुलिस कोइ कारवाई नही कर रही है।

आपको बता दे कि ग्राम चौड़ा सैक्टर-22 निवासी रवि विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 19 मार्च 2023 को मैं अपने एक दोस्त के साथ सैक्टर-22 में किसी कार्य से जा रहा था।इसी दौरान अवैध अतिक्रमण को देखकर मैने अपने दोस्त से उसकी फोटो लेने के लिए कहा।फोटो लेने के बाद हम वहा से चले गये।उस फोटो को किसी ने ट्वीट कर दिया।जिसके बाद से अवैध अतिक्रमण करने वाले दीपक सीमेंट एजेंसी के मालिक मुझसे द्वेश भावना रखने लगे।दिनांक

26 मार्च 2023 को जब मै अपने घर बैठा हुआ था।इसी दौरान दीपक सीमेंट एजेंसी के मालिक का लड़का मोनू मेरे घर आकर बोला कि आपको को पापा बुला रहे है।मै अपने लड़के के साथ जब उनके घर पहुंचा तो वहां काफी लोग बैठे थे।सभी के सामने मोनू ने बेस बाल के डंडा उठाकर मुझे धमकी दी कि 25 लाख खर्च करके चटका दूंगा और तेरी लाश भी कही नही मिलेंगी।जब इसका विरोध किया तो मोनू ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की।किसी तरह से हम अपनी जान बचाकर वहा से भाग निकले। इस घटना के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत में है।

जब इस घटना कि जानकारी चौकी इंचार्ज को दी। उन्होंनें जांच की तो सारी घटना सीसीटीवी की फुटेज में आ रही थी।लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया गया।चौकी इंचार्ज ने अपने निजी स्वार्थों के लिए इस मामले में कोइ भी कारवाई नही की।कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी के बड़े भाई का चौकी इंचार्ज से याराना है।जिसकी वजह से वह इस मामले में कोइ भी कारवाई करने से परहेज कर रहा है।पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से अपील की है कि मेरी जांच किसी अन्य थाने में ट्रांफर की जाए जिससे की जांच प्रभावित ना हो सके।

]इस पूरी घटना की एलआईयू जांच होनी चाहिए जिससे पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके।अगर भविष्य में मेरी ओर मेरे परिवार के साथ कोइ भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदाऱ मोनू का परिवार और चौकी इंचार्ज होंगे।अब देखना है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कारवाई करती है।

Next Story