नोएडा

यथार्थ हॉस्पिटल की लापरवाही से गई एक नवयुवक की जान

Special Coverage News
2 Sept 2018 2:45 PM IST
यथार्थ हॉस्पिटल की लापरवाही से गई एक नवयुवक की जान
x

यथार्थ अस्पताल में आज एक नवयुवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद परिजनों अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जान लेने की बात कही।


बता दें कि मूलचंद शर्मा जी पुत्र श्री गंगा दत्त शर्मा जो कि सेक्टर-पी3 में मकान संख्या 192 बी ब्लॉक पर निवास करते हैं। 31 तारीख को उनके पेट में अचानक दर्द होता है और वह यथार्थ हॉस्पिटल जाते हैं जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच करें और बताया कि तुम एडमिट हो जाओ यह दर्द पथरी का है। जिसका हम ऑपरेशन करके उसको निकाल देंगे। उसके बाद कल लगभग 6:00 बजे मूलचंद शर्मा जी को ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में ले गए और उसके डेढ़ घंटे बाद 8:30 बजे के लगभग उसके परिजनों को बताया कि इनकी पित्त की थैली चिपकी हुई है। थोड़ी दिक्कत हो सकती है और अचानक से 9:00 बजे उन को मृत घोषित कर दिया।


जिससे नाराज परिजन एवं सेक्टर वासी आज बीटा थाने में यथार्थ अस्पताल के खिलाफ FIR करवाने पहुंचे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि यथार्थ अस्पताल ने हमारे पुत्र की जान ली है एवं उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

Next Story