
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- न्यू नोएडा के साथ ही...
न्यू नोएडा के साथ ही अब हाईटेक टाउनशिप के काम में भी आई तेजी, जानिए पूरा प्लान

नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों को जल्द ही न्यू नोएडा (New Noida) के साथ ही हाईटेक टाउनशिप का तोहफा भी मिलेगा. हाईटेक टाउनशिप (HighTech Township) बसाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. किसानों से जमीन खरीदने का काम लगभग पूरा हो गया है. आने वाले दो से तीन महीने में टाउनशिप का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
खास बात यह है कि इस टाउनशिप में 600 एकड़ का रेजिडेंशियल प्लान (Residential Plan) है तो 300 एकड़ की ग्रीन बेल्ट (Green Belt) होगी. टाउनशिप में मकान भी तीन कैटेगिरी के बनाए जाएंगे. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के पास सिकंदराबाद और दादरी के बीच टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने का काम किया गया है. यमुना अथॉरिटी (Noida Authority) इस हाईटेक टाउनशिप को बसाने का काम कर रही है.
यह है यमुना अथॉरिटी की टाउनशिप का प्लान
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो हाईटेक टाउनशिप बसाने के लिए करीब 1500 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमे 35 से 40 फीसद जमीन पर रेजिडेंशियल प्लान बनेगा. 4 से 6 फीसद कमर्शियल इस्तेमाल के लिए, 4 से 6 फीसद इंडस्ट्रियल के लिए, 8 से 10 फीसद पब्लिक यूटिलिटी के लिए, 15 से 18 फीसद पर ग्रीन बेल्ट तैयार की जाएगी, 18 से 20 फीसद पर रोड कंस्ट्रक्शन होगा और 3 से 5 फीसद का इस्तेमाल रिकरेशनल में किया जाएगा
टाउनशिप के पास होगा दिल्ली-एनसीआर का नंबर वन रेल स्टेशन
ग्रेटर नोएडा का बोड़ाकी रेलवे स्टेशन दिल्ली-एनसीआर का नंबर वन स्टेशन बनने जा रहा है. बोड़ाकी से पूर्वी यूपी के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए भी ट्रेन मिलेगी. यहां बस अड्डे के साथ ही मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही एनसीआर के दूसरे स्टेशन के मुकाबले बोड़ाकी से ट्रेन पकड़ना ज्यादा आरामदायक हो जाएगा.
हाथ में भारी-भरकम लगेज लेकर ट्रेन के पीछे नहीं भागना होगा. रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन जाना हो या मेट्रो स्टेशन से बस अड्डा, स्काई वॉक ट्रैवलर की मदद से सामान के साथ कुछ मिनट में ही पहुंच जाएंगे. गौरतलब रहे यह स्टेशन सिकंदराबाद और दादरी से सटा हुआ है.
लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बन रहा टाउनशिप के पास
बोड़ाकी रेल स्टेशन के पास ही लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बनाया जा रहा है. केन्द्र सरकार की ओर से लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब के लिए के लिए 850 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त अभी हाल ही में मिली है. यह दोनों हब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास बनेंगे. सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यार्ड बनेंगे.