नोएडा

कासगंज का फर्जी लेप्टीनेंट कमांडर अतुल माथुर नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
1 March 2023 9:08 AM GMT
कासगंज का फर्जी लेप्टीनेंट कमांडर अतुल माथुर नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
x
’’भारतीय नौसेना में उच्चाधिकारी बनकर भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैधानिक रूप से धन उगाही करने वाले, अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ को भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी पद नियुक्ति हेतु फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोहांे के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था।

अभिसूचना संकलन/मिलिट्री इन्टेलीजेन्स (ऊधमपुर जम्मू0/कष्मीर) द्वारा गोपनीय सूचना के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 28-02-2023 को भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट नोएडा, थाना सेक्टर-113 कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर अपनी गाड़ी से आने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक यतीन्द्र षर्मा, मुख्य आरक्षीगण रामनरेष सिंह, बृजराज सिंह, अरविन्द सिंह, बल्देव सिंह, मु0आ0कमा0 राजपाल सिंह, आ0चा0 बृजकिषोर के मुखबिर व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त/सरगना अतुल माथुर (फर्जी लेप्टीनेंट कमांडर) ने पूछताछ मे बताया कि बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक युवक से दस-बीस लाख रूपये लिये जाते हैं साथ ही उनसे उनके शैक्षिक, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों आदि कि मूल कपी रख ली जाती है। इन युवकों को सनी कुमार जो मेरा भाई है व बृजकिषोर नि0 नगला अस्थर, थाना सहावरगेट, जनपद कासगंज, विपिन कुमार नि0 राया मथुरा ,अमित वाष्णेय पुत्र अषोक कुमार नि0 डिवाई बुलन्दषहर हम अपने सम्पर्कों के माध्यम से फर्जी भर्ती प्रक्रिया हेतु अजय उर्फ अनिल कुमार नि0 मेरठ, जो भारतीय रक्षा मंत्रालय में मिनिस्टीरियल स्टाफ है, जो अथ्यर्थियों के फार्म में कूटरचना करके एवं भारतीय रक्षा मंत्रालय का गेट पास बनवाता है और उन्हें अभ्यर्थियों को देकर भ्रम में डालता है कि आपकी ज्वानिंग विभिन्न पदों पर सही तरीके से हो रही है। हमारे पास आये हुए ग्रामीण युवक/युवतियो को मेरे द्वारा खुद को लेप्टीनेंट कमांडर, इण्डियन नेवी के पद पर प्रदर्शित कर युवको को भरोसे मे लेकर उनकी फर्जी भर्ती प्रक्रिया की जाती है। भर्ती प्रक्रिया से प्राप्त धन हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आये गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं तथा गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सेक्टर-113 कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर में मु0अ0सं0 076/2023 धारा 170/171/419/420/467/ 468/471/386 भादवि पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है

Next Story