
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- जीएल बजाज की कैडेट...
जीएल बजाज की कैडेट सुहानी शर्मा का रिपब्लिक डे कैंप (RDC) 2025–26 के लिए चयन

ग्रेटर नोएडा, /29 दिसंबर 2025: / जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि संस्थान की एनसीसी कैडेट सुहानी शर्मा (Cadet No. UP23SWA352283) का चयन रिपब्लिक डे कैंप (RDC) 2025–26 के लिए हुआ है। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के साथ वे एनसीसी 31 यूपी गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश निदेशालय का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। कैडेट सुहानी शर्मा 27 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली कैंट गेरिसन परेड ग्राउंड स्थित कैंप स्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं, जहाँ वे 27 दिसंबर 2025 से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेंगी।
उनका चयन उनके अनुशासन, समर्पण, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उपलब्धि में डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री नरुका सर, एएनओ अंजना मैडम, सीटीओ रिया सचदेवा मैडम का विशेष योगदान रहा है, जिनके निरंतर मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और सहयोग ने कैडेट सुहानी शर्मा को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्री पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने कहा, “कैडेट सुहानी शर्मा का रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयन हमारे छात्रों में राष्ट्रसेवा, अनुशासन और मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है। उन्होंने पूरे जीएल बजाज परिवार को गौरवान्वित किया है। ”वहीं श्री कार्तिकेय अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने कहा, “यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। हम कैडेट सुहानी शर्मा को हार्दिक बधाई देते हैं और रिपब्लिक डे कैंप 2025–26 के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं।”जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कैडेट सुहानी शर्मा को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता है और आशा करता है कि वे संस्थान तथा उत्तर प्रदेश निदेशालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक गौरवान्वित करेंगी।




