नोएडा

फ़्लावर शो के अंतिम दिन दर्शकों की उमड़ी भीड़

Sujeet Kumar Gupta
24 Feb 2020 10:33 AM IST
फ़्लावर शो के अंतिम दिन दर्शकों की उमड़ी भीड़
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। प्राधिकरण द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित 34 वें वसंत उत्सव फ़्लावर शो के अंतिम दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। 21 से 23 फरवरी तक आयोजित इस वसंत उत्सव में 3500 से अधिक फूलों की प्रजातियां मौजूद थी। कुछ तो बेहद दुर्लभ भी थी। जानकारी के अनुसार, इस फ़्लावर शो में एक से 1.50 लाख लोगों ने शिरकत किया।आज अंतिम दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 3 वर्ष से 16 वर्ष के 750 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नृत्य गान एवं सीआरपीएफ का संगीत मय बैंड धुन फिजां को रौनक कर रहा था।

पुष्प प्रदर्शनी के नोएडा चेयरमैन रोलिंग ट्राफी के विजेता कुमार बिड़ला को 284 अंक जबकि ग्रेटर नोएडा चेयरमैन रोलिंग के विजेता मॉल ऑफ इंडिया को 237 अंक मिले।इस वसंत उत्सव के शानदार आगाज पर और इसकी सफलता पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने सबका धन्यवाद किया। इस सफलता में प्राधिकरण के उद्यान विभाग व अन्य सभी अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।




Next Story