नोएडा

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में मिला शव,दोस्तों पर हत्या करने का शक

Sujeet Kumar Gupta
13 Feb 2020 7:14 PM IST
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में मिला शव,दोस्तों पर हत्या करने का शक
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को जहाँ एक तरफ नये नये प्रयत्न करने पड़ते है वही दुसरी ओर अपराधी पुलिस को गुमराह करने की कौशिश करते है।ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम गुलवाली का है।यहा आज एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है।फिर की अपराधी अपराध करने से बाज नही आ रहा है।

इसी क्रम में थाना क्षेत्र में हुयी घटना पर डीसीपी थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया आज दिनांक 13-02-2020 को थाना नॉलेज पार्क पर सूचना प्राप्त हुई कि एक शव ग्राम गुलवाली के खेत के पास पड़ा है। शव की पहचान अजय पुत्र रामवीर ए उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है।

परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रमोद,रवि व जीत के साथ काल शाम को गया था। जब रात को घर वापस नही आया तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो आज सुबह मृतक का शव खेत के किनारे पड़ा मिला। पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। परिजनों का शक है कि दोस्तों ने ही मारपीट करके इनकी हत्या कर दी है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Next Story