नोएडा

Noida News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 15 शिक्षक मिले अनुपस्थित

Shiv Kumar Mishra
14 March 2023 1:02 PM GMT
Noida News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 15 शिक्षक मिले अनुपस्थित
x
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 13 मार्च से प्रतिदिन हर ब्लाक के दूरस्थ स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दिए हैं।

नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 13 मार्च से प्रतिदिन हर ब्लाक के दूरस्थ स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ विभाग के सभी अधिकारियों ने सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से चारों ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया।

प्राथमिक स्कूल क्यामपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी को एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी जेवर यशपाल सिंह को प्राथमिक स्कूल भगवंतपुर में दो सहायक शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही जनपद और ब्लाक स्तरीय टीम को जिले के चारों ब्लाक में 11 शिक्षक स्कूलों से नदारद मिले।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा। चारों ब्लाक बिसरख, दादरी जेवर और दनकौर के 511 स्कूलों में 31 मार्च तक प्रतिदिन निरीक्षण अभियान चलेगा । निरीक्षण में नदारद मिलने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

इस स्कूलों में चला निरीक्षण अभियान

जनपद और ब्लाक स्तरीय टीम ने पहले दिन प्राथमिक स्कूल क्यामपुर, रोजा याकूबपुर,भगवंतपुर, खोदना खुर्द दो,समसपुर, छौलस,तुस्याना के अलावा उच्च प्राथमिक स्कूल बिरोंडी चक्रसेनपुर,दनकौर में निरीक्षण अभियान चलाया।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 13 मार्च से प्रतिदिन हर ब्लाक के दूरस्थ स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दिए हैं।

निरीक्षण अभियान के पहले दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को सहायक शिक्षक सोनिका नगर, निगार,संगीता, विनेश गौतम के अलावा शिक्षामित्र पूनम,रेखा कश्यप,अजयपाल सिंह,राजेश गर्ग, सुल्ताना खातून, हिना रिजवी,योगेश कुमार, सोनू त्यागी,पूनम और अनुदेशक संगीता अनुपस्थित मिलीं।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story