
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में काई कान ओपन...
नोएडा में काई कान ओपन कप कराटे प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन

नोएडा/ स्टेडियम सेक्टर 21 - ए नोएडा में आयोजित पांचवी काई कान ओपन कप कराटे के अध्यक्ष सुनील भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 225 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा और आत्मरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। नोएडा के सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम में हुए इस भव्य आयोजन में एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न कराटे एसोसिएशन और डोजो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आत्मविश्वास और अनुशासन का संगम बता दे कि प्रतियोगिता का संचालन संसाई अमर चौहान द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना था। मेडल सर्टिफिकेट पवन कुमार और बॉबी सिंह के हाथों से किया गया इस चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजर काई कान कराते डू फेडरेशन के विश्वजीत और अजय वे रोहित रहे इस दौरान प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में अपने कराटे कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी
इस चैंपियनशिप में सेंसई प्रीतम और राजीव व अमित और ललित की टीम के अलावा कई नामी स्कूलों की टीमों ने भी भाग लिया। इनमें नाइटिंगेल वर्ल्ड स्कूल (नालंदा, बिहार), महर्षि विद्या मंदिर नोएडा, स्कूल शामिल थे।
नोएडा के कराते गुरु रेंशायी कमल थापा ने किया उत्साहवर्धन
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेंसाई कमल थापा उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में संयम और दृढ़ निश्चय की भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने खेल और अनुशासन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
विजेताओं को मिले पदक और ट्रॉफी
बता दे कि प्रतियोगिता के समापन पर, विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस पूरे आयोजन में खेल भावना और अनुशासन का एक अद्भुत और यादगार संगम देखने को मिला।




