
नोएडा की पूर्व विधायक विमला बाथम बनीं UP राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

नोएडा : तकरीबन छह महीने की तलाश के बाद गुरूवार को यूपी सरकार ने राज्य महिला आयोग और बाल आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं. महिला आयोग का अध्यक्ष नोएडा की पूर्व विधायक विमला बाथम को बनाया गया है. वहीं बाल आयोग का अध्यक्ष विशेष गुप्ता को बनाया गया है. इन संवैधानिक पदों के खली होने पर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर निशाना साधती रही हैं.
विमला बाथम नोएडा से विधायक रहीं हैं और इस चुनाव में उन्होंने अपनी सीट गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के लिए छोड़ी थी. महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति एक साल के लिए की गई है. अध्यक्ष के अलावा आयोग को दो उपाध्यक्ष भी दिए गए हैं. इनमें लखनऊ की सुषमा सिंह और गोरखपुर की अंजू चौधरी हैं.
21 नए सदस्य एक साल के लिए नामित
आयोग ने इनके अलावा 21 नए सदस्य एक साल के लिए नामित किये हैं. जिनमें मीणा चौबे, राखी त्यागी, अवनि सिंह, निर्मला दीक्षित, मीना कुमारी, कंचन जायसवाल, प्रभा गुप्ता, पूनम कपूर, रश्मि जायसवाल, शशिबाला भारती, मनोरमा शुक्ला, उषारानी गौतम, अनीता सचान, सुमन सिंह, शशि मौर्य, संगीता तिवारी, निर्मला द्विवेदी, कुमुद श्रीवास्तव, अनामिका चौधरी, सुनीता बंसल, और रामसखी कठेरिया शामिल हैं. चार सदस्यों का कार्यकाल भी आयोग में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.