नोएडा

Apple का नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
2 Dec 2022 2:36 PM GMT
Apple का नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
x
गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी एक्सचेंज को संचालित करके भारत सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : नकली आईफोन को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से 60 नकली आईफोन,एक डस्टर कार,चार लाख 50 हजार रुपये नकद व फर्जी आधार कार्ड बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी एक्सचेंज को संचालित करके भारत सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है। इसी क्रम में सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान के कुशल नेतृत्व में एसीपी अब्दुल कादीर ने अपनी टीम थाना सैक्टर-63 अमित मान व अन्य के साथ मिल कर नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुज्जफरनगर निवासी ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू,वाराणसी निवासी अभिषेक कुमार व जहानाबाद निवासी रजनीश रंजन के रुप में हुयी।इनके कब्जे से 60 नकली आईफोन,एक डस्टर कार,चार लाख 50 हजार रुपये नकद व फर्जी आधार कार्ड बरामद किये। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराई थी।

उन्होंने नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते दामों में खरीदकर आई फोन के डब्बे, सील और स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदा जाता था। इसके बाद आईफोन के डब्बें में नकली आई फोन पैककर आई फोन 13 के दाम पर बेचा जाता था।एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 63 में फर्जी एक्सचेंज को संचालित आरोपित भारत सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।

Next Story