नोएडा

पढ़ें- Genpact कंपनी के असिस्टेंट v-प्रेसिडेंट का सुसाइड नोट, 'बेकसूर भी साबित हुआ तो लोग शक करेंगे'

Special Coverage News
20 Dec 2018 7:42 AM GMT
पढ़ें- Genpact कंपनी के असिस्टेंट v-प्रेसिडेंट का सुसाइड नोट, बेकसूर भी साबित हुआ तो लोग शक करेंगे
x
मेरी वजह से मेरी बीवी को जिल्लत सहनी पड़ेगी और यह सब मेरे लिए बर्दाश्त करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं."

नोएडा : मीटू कैंपेन ने पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है, जिसकी चपेट में बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर राजनेता तक आ गए हैं यहां तक कि मीटू के आरोपों के बाद केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को भी इस्तीफ़ा देना पड़ा था. अब इस कैंपेन का साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल रहा है. नोएडा स्थित जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप और कंपनी से निलंबन का लेटर मिलने के बाद पंखे से लटककर जान दे दी.

35 साल के स्वरूप राज ने अपने पीछे छोड़े सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बताया है. पत्नी कृति को संबोधित इस सुसाइड नोट में स्वरूप राज ने लिखा है कि उनपर यौन शोषण का आरोप लगा है, जो कि निराधार है.

स्वरूप ने लिखा, "मैं अपनी पत्नी कृति को बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. मुझ पर जो भी गंदे आरोप लगे हैं वह सब गलत और बेबुनियाद हैं. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मेरे ऑफिस की ही लड़कियों ने झूठा फंसाया है. यदि जांच में मुझे निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग मुझे शक की निगाह से देखेंगे. इस तरह मैं कैसे दोबारा कंपनी जाऊंगा. मेरी वजह से मेरी बीवी को जिल्लत सहनी पड़ेगी और यह सब मेरे लिए बर्दाश्त करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं."































गौरतलब है कि 18 दिसम्बर को ही कंपनी के तरफ से उन्हें निलम्बन का लेटर मिला था. निलम्बन लेटर में उनसे कहा गया था कि वे अपने आईडी कार्ड और लैपटॉप कंपनी को सौंप दें और उन्हें ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. परिवार का कहना है कि यौन शोषण का आरोप और नौकरी से सस्पेंशन से परेशान होकर स्वरूप ने यह कदम उठाया है. अगर कंपनी ने जांच की होती और उसके बाद कोई फैसला लिया होता तो शायद स्वरूप आज जिंदा होता.

Next Story