नोएडा

गुड मार्निंग नोएडा अभियान से पुलिस जीतेगी आम जनता का विश्वास

Sujeet Kumar Gupta
24 Feb 2020 4:58 AM GMT
गुड मार्निंग नोएडा अभियान से पुलिस जीतेगी आम जनता का विश्वास
x
good morning news police noida

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने व आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ाने के लिए जिले के तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस नई-नई पहल कर रही हैं।इसी नयी पहल "गुड मार्निंग अभियान "का आज पुलिस आयुक्त के द्वारा आरम्भ किया गया।जिसमे गुड मॉर्निंग नोएडा के तहत सैक्टर 21 ए स्थितनोएडा स्टेडियम मे मार्निंग वाक करने वाले व्यक्तियो के बीच संवाद कायम किया गया।आम जनता को सुरक्षित रखने व पुलिस मे विश्वास बढाने के लिये पुलिस ने मार्निंग वाकर्स के साथ मॉर्निंग वाॅक किया।


र्निंग वॉकर्स ने भी मौके पर पहुचे पुलिस बैंड की धुन का आनंद लेते हुये इस नयी पहल का स्वागत किया।इस पहल से प्रातः कालीन पुलिसिंग ओर सुदृढ होगी।इस योजना के अंतर्गत नोएडा पुलिस प्रातःकाल पार्क, विद्यालयो व सार्वजनिक स्थानो पर स्वयं पहुंचकर आम जनता की कुशलता जानेगी एवं उनकी समस्याओ से रूबरू होकर उसका तत्काल समाधान करेगी। इसका योजना का मकसद आम जनता ओर पुलिस के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करना है।गुड मॉर्निंग नोएडा पुलिस योजना से मित्र पुलिस की नींव ओर मजबूत होगी।

मॉर्निंग वॉकर्स ने पुलिस की इस पहल को खूब सराहा एवं अन्य जगहों पर भी करने के सुझाव दिए।पब्लिक ने ट्रैफिक, स्ट्रीट लाइट्स, एंक्रोचमेंट आदि के मुद्दों को हाईलाइट किया।इसके बाद पुलिस के ऑफिसर ने भी आम जनता को पुलिस का सहयोग करने हेतु आग्रह किया।कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की, लोगों का यह मानना है कि पुलिस की नई प्रणाली से बहुत बदलाव देखने को मिल रहे हैं।आने वाले दिनों में नोएडा इस देश का सबसे सुरक्षित शहर होगा।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story