नोएडा

IIC रीजनल मीट 2025 का सफल आयोजन GL बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में

Desk Editor
26 Nov 2025 5:09 PM IST
IIC रीजनल मीट 2025 का सफल आयोजन GL बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में
x
शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल (MIC) एवं AICTE द्वारा आयोजित IIC रीजनल मीट 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा, 25 नवंबर 2025:

GL Bajaj Institute of Technology & Management, ग्रेटर नोएडा में शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल (MIC) एवं AICTE द्वारा आयोजित IIC रीजनल मीट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 170 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।श्री कार्तिकेय अग्रवाल, CEO – GL Bajaj Educational Institutions ने अपने संबोधन में नवाचार, उद्यमिता और राष्ट्र निर्माण को सशक्त बनाने में GL Bajaj की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। AICTE के चेयरमैन प्रो. टी. जी. सीतराम का प्रेरक वीडियो संदेश सभी उपस्थित लोगों के लिए उत्साहवर्धक रहा। AICTE के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. नवीन अरोड़ा ने IIC रीजनल मीट के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अतिथि सम्माननीय के रूप में:

• डॉ. एस. पी. मिश्रा, एडवाइजर – इनोवेशन हब, AKTU एवं पूर्व कुलपति (DSVV)

• प्रो. अनिल कुमार शर्मा, प्रोफेसर – मैकेनिकल इंजीनियरिंग, जामिया मिलिया इस्लामिया

ने अपने विचार साझा किए।

मुख्य आकर्षण रहा मुख्य अतिथि प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे (चेयरमैन – NETF, NBA एवं एक्जीक्यूटिव कमेटी – NAAC) का उद्बोधन जिसमें उन्होंने नवाचार-आधारित शिक्षा, तकनीक के समन्वय और भारत को वैश्विक स्टार्टअप हब बनाने पर विचार रखे।GL Bajaj निरंतर एक मजबूत इनोवेशन संस्कृति के निर्माण के लिए कार्यरत है ताकि छात्र भारत के तकनीकी एवं उद्यमशील भविष्य को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकें।

Next Story