नोएडा

इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार अपराधियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sujeet Kumar Gupta
2 March 2020 4:25 AM GMT
इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार अपराधियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
x
अभियुक्तगण इण्डिगो एयरलाईन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर भोली भाली जनता के व्यक्तियो के साथ मोबाइल से सम्पर्क कर मैसेज भेजा जाता था एवं मोबाइल द्वारा व्यक्तियो से रिज्यूम प्राप्त करते थे

(धीरेन्द्र अवाना)

नाेएडा।अपराध व अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने वाली नाेएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ ल्गातार कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना सैक्टर- 20 पुलिस द्वारा दिनांक 28.02.2020 को वादी लव कुमार निवासी-उत्तम नगर दिल्ली द्वारा अभियक्तगण रोशन के खिलाफ एक शिकायत थाना में दी थी जिसमें उसने आरोप लगाया कि अभियुक्तगण ने इण्डिगो एयरलाइन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके मेरे साथ 41700 रूपये की ठगी की है।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुये थाना पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुये अटटा पीर चौराहा सैक्टर-18 से चार अभियुक्त अंकित चौहान पुत्र स्व0 दीपप्रकाश सिंह चौहान निवासी-विष्णु गढ रोड छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज,रोशन पुत्र स्व0 हरेराम सिंह निवासी-ग्राम नाजिलगज थाना जनताविहार जिला छपरा बिहार,सज्जात आलम पुत्र मौ0 कय्युम निवासी-खैरा पोस्कापुर थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार और उमेश पुत्र कन्हैयालाल शर्मा निवासी-ग्राम अमरतपुर थाना चन्डोस जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 25 मोबाइल फोन ,12 एटीएम/डेबिट कार्ड, 4 पैन कार्ड, 03 आधार कार्ड,05 भारतीय निर्वाचन आईडी, 04 चैक बुक विभिन्न बैको के ,02 इन्टरनेट डिवाइस जिओ कम्पनी , 08 सिम कार्ड वोडाफोन व जिओ कम्पनी ,02 पैन ड्राईव,01 रबर स्टाम्प मोहर,एक थार जिप और 1,97,100 रूपये नगद बरामद हुये।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने स्वीकार करते बताया कि हम लोग आम जनता को इण्डिगो एयरलाईन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।बताते चले कि अभियुक्तगण इण्डिगो एयरलाईन्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर भोली भाली जनता के व्यक्तियो के साथ मोबाइल से सम्पर्क कर मैसेज भेजा जाता था एवं मोबाइल द्वारा व्यक्तियो से रिज्यूम प्राप्त करते थे एवं रिज्यूम प्राप्ति के उपरान्त कहते थे कि आपका रिज्यूम स्वीकार कर लिया गया है और इण्डिगो मे एयर टिकटिग मे आपको नौकरी ऑफर कि जा रही है तथा विश्वास मे लेकर विभिन्न खातो मे रूपये डलवाते थे तथा खातो मे धनराशि आने के बाद मोबाइल स्वीच ऑफ कर लेते थे तथा सिम एंव मोबाइलो को नष्ट कर दिया करते थे।अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Next Story