Begin typing your search...
आरक्षी के बेटे को थी खून की आवश्यकता, एसएसपी अजयपाल ने किया ब्लड डोनेट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने अपने महकमें के आरक्षी को लेकर दरियादिली दिखाई। एसएसपी को जब यह जानकारी मिली कि उनके साथी सिपाही को बच्चे के ब्लड बदलवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो उन्होंने खुद जाकर और सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों से ब्लड डोनेट करने की अपील की। एसएसपी की अपील सुनते ही अधिकारी और कर्मचारी सभी लोग ब्लड डोनेट करने पुलिस लाइन पहुंचे।
बता दें कि जनपद के थाना 24 मे नियुक्त आरक्षी गोविंद के पुत्र की बीमारी के दृष्टिगत उसको ब्लड की आवश्यक पर पुलिस लाइन सूरजपुर मे ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ.अजयपाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इसके अतिरिक्त आज सभी थाना एवं कार्यालय मे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई।
Next Story