
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- IPS राजीव नारायण मिश्र...
IPS राजीव नारायण मिश्र को पुरस्कारों की सौगात, पुलिस प्रशंसा चिन्ह के साथ राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिला

नोएडा : स्वतंत्रता दिवस पर आज यूपी एसटीएफ की नोएडा इकाई में तैनात चार अफसरों को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया. इनमें एसटीएफ के एसपी राजीव नारायण मिश्र, डीएसपी राजकुमार मिश्रा और सब इंस्पेक्टर अवध नारायण चौधरी को स्वर्ण प्रशंसा चिह्न मिला. एसटीएफ के ही इंस्पेक्टर राकेश पालिवाल को इस बार डीजीपी के रजत प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया.
आईपीएस राजीव नारायण मिश्र को पुरुस्कारों की सौगात मिली. गाजियाबाद में रहने वाले एचसीएल इंजीनियर के अपहरण की गुत्थी सुलझाने समेत अन्य मामले में सराहनीय कार्य के लिए सम्मान मिलेगा. इस साल उनको कई बड़ी कामयाबियों पर राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिला है.
आईपीएस अधिकारी राजीव नारायण मिश्र एक सुलझे हुए और व्यवहार कुशल अधिकारी के रूप में जाने जाते है. उन्हें आईपीएस बनने पर उनके कंधे पर अशोक स्तम्भ एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश और एसएसपी अभिषेक सिंह ने लगाये. इस दौरान आईजी ने उन्हें पुलिस प्रसंशा चिन्ह (गोल्ड) भी दिया. आईजी अमिताभ यश ने उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की.