नोएडा

नोएडा में कुनिबा काई ओपन कराटे चैंपियनशिप हुई संपन्न

Desk Editor
8 Dec 2025 10:17 PM IST
नोएडा में कुनिबा काई ओपन कराटे चैंपियनशिप हुई संपन्न
x
एनसीआर के सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

नोएडा, - नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21A में 7 दिसंबर रविवार को आयोजित कुनिबा काई ओपन कराटे चैंपियनशिप मैं रविवार को नोएडा एनसीआर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शीहान कमल सारकी के नेतृत्व में कराटे खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्सुकता के साथ अपने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया।कराटे कोच शीहान कमल सारकी ने बताया कि चैंपियनशिप में 200 से अधिक युवा कराटेबाजों ने अपनी प्रतिभा और आत्मरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना था। इस दौरान प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में अपने कराटे कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर कराटे वेलफेयर एसोसिसएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महासचिव कमल थापा ने भविष्य जताई प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को इस जीत पर बधाई दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हंसी श्री नवल दत्त उपस्थित थे उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में संयम और दृढ़ निश्चय की भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने खेल और अनुशासन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस प्रतियोगिता में आए शिहान राजकुमार चौहान , हंसी अमर चौहान ,संसाई बॉबी ,संसाईपवन कुमार ,संसाई ओम थापा ,हंसी बाल किशन गुरुंग, ने ग्रूम कराटे के सभी बच्चों को बधाइयां दी

Next Story