
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- सांसद एवं विधायक आवास...
सांसद एवं विधायक आवास का घेराव करेंगें कांग्रेसी नेता

(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।आज सैक्टर-10 स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी।बैठक के दौरान अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि नोएडा के सैक्टरों एवं गांवों की समस्याओं को लेकर आगामी 25 फरवरी एवं 28 फरवरी को विधायक एवं सांसद आवास का घेराव किया जाएगा तथा दोनों जनप्रतिनिधियों को गांवों एवं सैक्टरों की मुख्य मुख्य समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा जायेगा।
अध्यक्ष ने विधायक एवं सांसद के घेराव की तैयारियों को लेकर आज कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सोंपी गयी।आज की बैठक में असंगठित कामगार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,अशोक शर्मा, ललित अवाना, सोविन्द्र अवाना, रिजवान चौधरी, डॉ सीमा, सैयद मज़हर हुसैन, इमरान सोएब, परवेज, समीर, धर्मवीर, प्रमोद, सुभाष, मोहम्मद अली, ज्ञानेंद्र सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।