
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- 5 सितंबर को नोएडा...
5 सितंबर को नोएडा आयेगें नंदगोपाल नंदी ,इन परियोजनाओं को देगें सौगात

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी सोमवार को नोएडा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्राधिकरण के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के अलावा कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। नंदी के नोएडा दौरे से पहले प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इन परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी: नंद गोपाल नंदी शहर के लोगों को विकास की नई सौगात देंगे। शहर में अनेकों विकास के परियोजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, उनमें इंटेलीजेंट मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम-आईटीएमएस, कोंडली-सफीपुर अंडरपास सहित अन्य शामिल हैं।
आईटीएमएस के लिए सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का काम पूरा हो चुका है। यहां से वाहन भी निकल रहे हैं। इसका भी शुभारंभ कराया जाना है। बहलोलपुर अंडरपास का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा सेक्टर-82 बस ट्रर्मिनल समेत अन्य परियोजनाएं हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से लगभग सभी परियोजनाओं का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
अफसरों से होंगे सवाल: वही जानकारी के मुताबिक, नंद गोपाल नंदी नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सुपरटेक ट्विन टावर से जुड़ी जानकारी को हासिल कर सकते है। जिन अफसरों के वजह से भ्रष्टाचार इमारत बनी थी, अब तक उनके ऊपर कितनी कार्यवाही हुई है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब नंदी प्राधिकरण के अधिकारियों से बैठक में पूछ सकते हैं।
बता दें ट्विन टावर के प्रकरण में 26 अधिकारियों की सूची जारी हुई है। इन पर आरोप है कि इन्होंने खान-पूर्ति करके नक्शे को पास किया है। इस मामले में प्राधिकरण ने आरोपित अधिकारियों को अल्टीमेटम भेज दिया है।