नोएडा

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में बच्चा चोरी के शक में नेपाली युवक को पीटकर मार डाला

Shiv Kumar Mishra
26 March 2022 8:52 AM IST
Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में बच्चा चोरी के शक में नेपाली युवक को पीटकर मार डाला
x

ग्रेटर नोएडा में भीड़ ने नेपाली युवक को बच्चा चोरी के आरोपी में बुरी तरह पीटा, जिससे मौत हो गई. वारदात ग्रेटर नोएडा के दनकौर के पास की है. ग्रामीणों ने एक नेपाली युवक पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया और गांव में सभी ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. बाद में उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

किसान परिवार में करता था मजदूरी

नेपाल मूल के रहने वाले 20 साल के ननकू जोकि दनकौर इलाके के कनारसी गांव में रह रहा था. वह किसान परिवार में मजदूरी करता था.

दावा: बच्चा ले जाते रंगेहाथों पकड़ा गया

पड़ोस के रहने वाले नरेश के घर में गुरुवार को वह घुस गया था. नरेश के परिजनों का आरोप है कि ननकू बच्चा चोरी करके ले जा रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और नानकू की पिटाई शुरू हो गई.

पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया अस्पताल

वारदात की जानकारी होनी पर आनन-फानन में पुलिस गांव में पहुंची. दनकौर कोतवाली की पुलिस ने ननकू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Story