नोएडा

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में मूलभूत सुविधाओं को लेकर नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ को दिया ज्ञापन

Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2020 1:03 PM GMT
ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में मूलभूत सुविधाओं को लेकर नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ को दिया ज्ञापन
x

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सर्विस रोड स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से रोड पर अंधकार रहता है जिससे हजारों सोसाइटी निवासियों को आ रही समस्याओं को लेकर आज नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सीईओ नरेंद्र भूषण को मिलकर ज्ञापन दिया,

नेफोमा ने ज्ञापन में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16सी की सर्विस रोड़ पर रात में रहता है अंधकार जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आ रहा है सेक्टर 16सी निवासियों को अपनी सिक्योरिटी का डर सता रहा है सेक्टर 16सी में लगभग 20 सोसाइटी हैं जिनमें प्रमुख है वेदांतम, एक्सोटिका, पाल्म ओलम्पिया, गौरसिटी 1 और 2, महागुन माइवुड, वीवीआईपी, गेलेक्सी, आरसिटी, जेकेजी आदि है जबसे सोसाइटियां बनी है तब से सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, प्राधिकरण के अधिकारियों का कई बार सर्वे कराया जा चुका है ।

फ्लैट बायर्स की संस्था नेफोमा ने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को सर्विस रोड पर लाइट लगाने के लिए पत्र दिए लेकिन फिर भी लाइट लगाने की व्यवस्था नहीं की गई

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी से बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड पर लाइट की व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे अपराधी किस्म के लोगों का सोसायटी के बाहर उनका जमावड़ा रहता है जिससे सोसाइटी निवासी रात में आने जाने में कतराते हैं बहू, बेटियां बाहर जाने में डरती हैं हमारी प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन है कि सोसाइटी निवासियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द सर्विस रोड पर लाइट लगवाए

प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने आश्वासन दिया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जनवरी तक सभी सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जाएगी, सर्विस रोड, नालियां बनाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि जनता को अच्छी सेवाए दे उसके लिए हम कार्य कर रहे है

नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, महावीर ठस्सू आदि उपस्थित रहे ।

Next Story