नोएडा

नोएडा कमिश्नर ने बाँटा डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के कार्यक्षेत्र, देखिये पूरी सूची किसे मिली किस ज़ोन की जिम्मेदारी

Shiv Kumar Mishra
17 Jan 2020 2:44 AM GMT
नोएडा कमिश्नर ने बाँटा डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के कार्यक्षेत्र, देखिये पूरी सूची किसे मिली किस ज़ोन की जिम्मेदारी
x

नोएडा जिला में कमिश्नरी बनने के बाद कमिश्नर ने नोएडा के आये अधिकारियो को कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी दी. कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा को तीन ज़ोन में बाँट दिया है. इन तीनों जोनों में तीन डीसीपी की तैनाती भी दे दी है. तीनों जोनों में तीन एडिशनल डीसीपी की नियुक्ति भी गई है. ज़ोन प्रथम के डीसीपी संकल्प शर्मा, ज़ोन द्वितीय के डीसीपी हरीश चन्दर और ज़ोन तृतीय के डीसीपी के राकेश सिंह बनाये गये है,

जनपद गौतम बुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त का कार्य विभाजन निम्नानुसार किया गया है देखिये सूची







जोन प्रथम IPS संकल्प शर्मा के पास नोएडा शहर के मुख्य थानों की ज़िम्मेदारी रहेगी.

जोन 2 हरीश चन्दर के पास भी अहम भार रहगा जिसमें एक्सटेंशन,इंडस्ट्री क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी है जिससे काफी बड़ा पद होगा.

ज़ोन 3 राकेश सिंह जिले के बड़े अपराध और दूसरे जिलो से लगे इलाके के कप्तान बनाये गये है. इसमे बड़ा इलाका शहरी शामिल है लेकिन देहात एरिया भी बहुत बड़ा है. कमिश्नरी में सबसे ज्यादा थानों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर रहेगी.

अधिकारीयों के बैठने के लिए स्थान भी नियत कियी गये है. इनमें जोन प्रथम का कार्यालय एसपी सिटी कार्यालय सेक्टर छह में होगा, जोन द्वितीय का कार्यालय एसएसपी गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर कार्यालय में होगा जबकि जोन थर्ड के कार्यालय थाना एकोटेक प्रथम में होगा.




निम्नलिखित अधिकारियों को अन्य कार्य के अतिरिक्त मुख्य प्रवक्ता/अतिरिक्त मुख्य प्रवक्ता का कार्य आवंटित किया गया है-

1. सुश्री श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस आयुक्त- मुख्य प्रवक्ता

2. श्रीमती वृंदा शुक्ला, पुलिस उप आयुक्त- अतिरिक्त मुख्य प्रवक्ता


Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story