नोएडा

ग्रीन बेल्ट पर डंपिंग ग्राउंड बनाने का सैक्टर वासियों ने किया विरोध

Special Coverage News
16 May 2019 5:45 AM GMT
ग्रीन बेल्ट पर डंपिंग ग्राउंड बनाने का सैक्टर वासियों ने किया विरोध
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। नोएडा के सैक्टर-30 में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर गैरकानूनी रूप से निर्माण कर डंपिंग ग्राउंड बनने की तैयारी चल रही थी व वहा कंपोस्ट मशीन लगायी जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर रेल विहार रेजिडेंस सहकारी विकास समिति लिमिटेड के सैंकड़ों लोगों ने आज एकजुट होकर इसका विरोध किया। इसी विषय को लेकर आज रेल विहार रेजिडेंस सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

समिति के सचिव महेश उपाध्याय ने बताया कि ठेकेदार अभिजीत दत्ता उधान विभाग के अधिकारियों के साथ डीपीएस के गेट पर कंपोस्ट प्लांट लगाने आये थे।जिसकी सूचना मिलने पर कल 2:30 बजे लगभग 200 परिवारों ने डीपीएस गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।प्राधिकरण के ठेकेदार ने विभाग द्वारा पुलिस के साथ आने के लिए कह कर चले गए।आप को बता दे कि यहां पर प्रतिदिन 7 से 8 डंफर कूड़े लाए जाएंगे जिससे स्थानीय वातावरण प्रदूषित होगा।




उन्होंने बताया कि ये उन लोगों साथ धोखाधड़ी की जा रही है जिनको ग्रीन बेल्ट दिखाकर जमीन बेची थी।एक आदेश के मुताबिक यहां कूड़े मशीन नहीं लगाया जा सकता है।हम सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं और किसी भी सूरत में यहां इसे नहीं लगने देंगे।इस मौके पर संजय कालरा,नरेंद्र शर्मा,सुशील गर्ग, कर्नल सुरेंद्र मोहन,कर्नल एसके गुप्ता,प्रदीप शर्मा,जगतार सिंह, अरविंद शर्मा,प्रीति उपाध्याय, क्षितिज आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story