
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा : NBCC के पूर्व...
नोएडा : NBCC के पूर्व सीजीएम के घर IT रेड में मिला करोड़ों का कैश, गिनने के लिए मंगवाने पड़ी 3 मशीनें
नोएडा में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। नोएडा के सेक्टर 19 के एक मकान में IT विभाग ने रेड की है. कल देर शाम से चल रही रेड में इनकम टैक्स की टीम कई दस्तावेज खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान करोड़ों रुपये से ज्यादा कैश भी बरामद हुआ है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक अधिकारियों ने नहीं की है कि कितने पैसे मिले हैं। इनकम टैक्स का ये छापा नोएडा में एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर पर मारा गया है.
दरअसल, सेंट्रल ब्यूरो इंवेस्टिगेशन और इनकम टैक्स के अफसरों ने नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के यहां छापा मारा. अब तक करोड़ों रुपए कैश और एक करोड़ रुपए के ज्वैलरी मिली है जिनका ब्यौरा सीजीएम नहीं दे सके है.
इनकम टैक्स अफसरों ने बताया कि अभी पैसों की काउंटिंग जारी है. इसके लिए पैसा गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है. बताया गया कि देर रात सर्च कंडक्ट की गई ये अभी भी जारी है. इस दौरान कई दस्तावेज भी मिले है. जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है.
यहां पर डीके मित्तल अपने परिवार के साथ रहते हैं। मौके पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक उच्च अधिकारी मौजूद है। बताया जा रहा है कि घर से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और ना ही अंदर आने दिया जा रहा है।
बता दें कि एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल पर करप्शन का मामला है. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसी मामले में सीबीआई टीम देर रात से ही गुप्ता के घर पर डेरा डाले हुए है. इस बीच कैश मिलने पर इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी गई.
बताया गया कि एक से डेढ़ घंटे पहले ही इनकम टैक्स टीम सेक्टर-19 डीके गुप्ता के घर पहुंची. यहां बरामद किए गए कैश की काउंटिंग की जा रही है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि रात में दो मशीने मंगवाई गई थी और अब एक और मशीन मंगवाई गई है. कैश की गिनती की जा रही है.
सुबह से अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश मिल चुका है. साथ ही एक करोड़ की ज्वैलरी भी मिली है. इसके अलावा प्रापर्टी के कई दस्तावेज मिले है. जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है.