नोएडा

नोएडा से BJP विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

Arun Mishra
2 Sep 2020 4:25 AM GMT
नोएडा से BJP विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती
x
कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

नोएडा : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार की रात बीजेपी विधायक पंकज सिंह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

पंकज सिंह ने कहा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।" उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, "मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।"



मंगलवार को योगी के मंत्री जीएस धर्मेश भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंगलवार को आगरा कैंट विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद डॉ. जीएस धर्मेश आगरा लौट गए हैं। वह होम आइसोलेशन में ही रहेंगे। उधर, आगरा में ग्रामीण विधानसभा से विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

यूपी में अभीतक 14 मंत्री हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें डॉ. जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेंद्र सिंह चौधरी, मोती सिंह, चौधरी उदय भान सिंह, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, योगी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी।

यूपी में मंगलवार को मिले 5571 संक्रमित मरीज

बता दें, मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 5571 लोग संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस वक्त 55,538 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Next Story