नोएडा

Noida News: एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
14 Jan 2023 2:00 PM GMT
Noida News: एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-126 पुलिस ने नीट की परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी दीपक उर्फ़ छदम और उत्तर प्रदेश के बंदा निवासी राजेश कुमार आहुजा के रूप में हुई है।इनके कब्जे से फर्जी हस्ताक्षर, रेंट एग्रीमैंट, 8 आधार कार्ड, 9 नए सिम कार्ड, 4 चैक बुक, 1 डैबिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में निरंतर अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है।इसी क्रम में डीसीपी हरीश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने अपनी टीम एसएचओ सत्येंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सरताज,उपनिरीक्षक शैलेश,उप निरीक्षक देवेंद्र पांडे, उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह यादव, कांस्टेबल आज किरण, आदिल अहमद सर्विलांस टीम के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया।

बताते चले कि पकड़े गये आरोपी नोएडा के सेक्टर 125 में Truth advisor career consultancy नामक एक फर्जी संस्था चलाकर छात्रों से धोखाधड़ी करते थे।यह गैंग नीट की परीक्षा में असफल विधार्थियों की डिटेल निकालकर उनसे सम्पर्क कर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर उनकी काउंसलिंग करते हैं तथा किसी एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलवाने का आश्वासन देते थे।फिर ये लोग अपने गैंग के सदस्यों को कॉलेज का प्रशासनिक अधिकारी बताकर एडमिशन कराने के नाम पर पैसों की डीलिंग कर पैसे ले लेते हैं।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने कानपुर,लखनऊ,नोएडा आदि शहरों में अपना ऑफिस खोलकर नीट परीक्षा में असफल छात्रों से एडमिशन के नाम पर ठगी की है।यह गैंग अपने ऑफिस में रिशेपसन पर 15 दिन या 1 माह से ज्यादा किसी कर्मचारी को नहीं रखते थे तथा कुछ की सैलरी दिये बिना ही ऑफिस खाली कर गायब हो जाते थे।

डीसीपी हरीश चन्द्र ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने नोएडा के अलावा दिल्ली के मालवीय नगर, लखनऊ, कानपुर में भी कार्यालय खोलकर लोगों से ठगी की है और पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन आरोपियों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित विभिन्न राज्यों में रहने वाले कई छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपए की ठगी की है।उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि ये लोग नीट की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा इंटरनेट के माध्यम से हासिल करते थे तथा उसने संपर्क कर उन्हें सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे।

Next Story