नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र में पकड़ा गया एक शातिर शराब तस्कर

धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है।इसी क्रम में शराब व गांजा तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान थाना फेस-3 पुलिस को चैकिंग के दौरान एक शातिर शराब तस्कर को पकड़ा जिसके पास से 96 पौव्वा क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद की गयी।आपको बता दे कि एसएसपी वैभव कृष्ण के आदेश पर अपराध को कम करने के उपदेश से अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।जिसमें सबसे बड़ा हाथ बहलोलपुर चौकी इचार्ज वरूण पंवार का है।जिन्होंने अपने चौकी क्षेत्र में ऐसे अपराधियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठा रखा है।जब भी थाना फेस-3 में कोइ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला पकड़ा जाता है तो उसमें वरूण पंवार का कुछ न कुछ योगदान जरूर होता है।
आपको बता दे कि थाना फेस 3 पुलिस के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान बहलोलपुर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर से एक शातिर शराब तस्कर अनिल कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम गढी चौखण्डी नोएडा को गिरफ्तार किया गया ।जिसके कब्जे से 96 पौव्वा क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद की गयी।अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।