नोएडा

नॉएडा पुलिस ने चोरी के पचास लाख कीमत के मोवाइल समेत चार आरोपी पकड़े

Special Coverage News
2 Sept 2018 2:00 PM IST
नॉएडा पुलिस ने चोरी के पचास लाख कीमत के मोवाइल समेत चार आरोपी पकड़े
x

नोएडा पुलिस ने सैमसंग कंपनी के वेयरहाउस से करोड़ो के मोबाइल फ़ोन गायब करने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी नोएडा के फेस 2 कोतवाली इलाके से 18 जून 2018 को एक कैंटर में समान को लोड कर सेक्टर 86 के लिए रवाना हुए थे। जो आज तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे। जिसकी रिपोर्ट ट्रांसपोटरों ने दर्ज कराइ गई थी।

पुलिस 2 टीम बना कर इनकी तलाश कर रही थी और इन पर 25 - 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। मोहन और परमा नाम के बदमासो ने फर्जी आधार कार्ड के जरिये एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी की शुरू की थी।

ये कंपनी सैमसंग को ट्रांसपोर्ट प्रोवाइड करती थी। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर पर भी करवाई की जाएगी। जिसने बिना वेरिफिकेशन के इन बदमाशों को नौकरी पर रखा था। इन बदमाशों ने 6 और साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस को गुमराह करने के लिए कुछ मोबाइल पूर्वी उत्तर प्रदेश , हरियाणा और गुड़गांव में बेच दिया गया था। ट्रांसपोर्टर ने मुकदमा दर्ज कराया। 4 लोग पकड़े गए है। बरामद मोबाइल की कीमत 50 लाख के करीब है।

Next Story