नोएडा

पुलिस मुठभेड के दौरान नोएडा पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लूट का सामान भारी मात्रा में बरामद

Sujeet Kumar Gupta
12 March 2020 1:51 PM GMT
पुलिस मुठभेड के दौरान नोएडा पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लूट का सामान भारी मात्रा में बरामद
x
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया हम लोगो का एक गैग है हम घरो मे चोरी कर चोरी की गयी ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते है।हम लोगो ने अभी तक एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से भी अधिक लूट/चोरी की घटना कारित की गयी है

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब नोएडा पुलिस ने मुठभेड के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। जो अभी तक एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से भी अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना सैक्टर-39 प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने दिनांक 11-3-2020 को चैकिंग के दौरान सूचना मिलने पर शिव मन्दिर के ग्राम छलैरा सैक्टर 37 में स्थित खाली प्लाट से मुठभेड के बाद 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट एंव चोरी का माल बरामद हुआ।

अभियुक्तों की पहचान मोहित उर्फ जौनी उर्फ तोता पुत्र वीर सिंह निवासी संजय विहार कालोनी कुलेसरा ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर,अकिंत उर्फ डीलर पुत्र अशोक निवासी ग्राम छलैरा गली नं0 1 नोएडा और मनीष वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा नि0 पानी की टंकी के पास सदरपुर सैकटर- 45 नोएडा के रूप में हुयी।जिनके कब्जे से 100 वर्ष पुरानी पिस्टल, 78 कार्टेज,85 कार्टेज,02 खोखा-कार्टेज,डालर-2200 (लगभग 1,50,000/-रूपये), आधार कार्ड,चाबी गुच्छा,मतदाता पहचान,बाली-02 जोडी,एक सोने की चैन,एक जोडी झुमकी सोने की,एक अंगूठी सोने की,सोने के कान के टाप्स-02 जोडी,सोने का टिक्का-01, चांदी कटोरी-02 जोडी,चांदी की पायल-01 जोडी,लक्ष्मी के पैर-01,एक जोडी टाप्स,नकद-9000/- रूपये,आला नकब,पेशन प्रो मोटर साईकिल और बुलट मोटर साईकिल बरामद हुये।

अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया हम लोगो का एक गैग है हम घरो मे चोरी कर चोरी की गयी ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते है।हम लोगो ने अभी तक एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से भी अधिक लूट/चोरी की घटना कारित की गयी है।अभियुक्त गण शातिर किस्म के चोर/लुटेरे है। जो अवैध असलाहो से लैस होकर सैक्टरो मे घूमकर रैकी कर बन्द मकानो की तलाश कर सुनियोजित तरीके से घर का ताला तोडकर उसमे रखी ज्वैलरी एंव अन्य सामान चोरी कर लेते है एंव सुनसान रास्ते पर आने जाने वाले लोगो से मोबाइल एंव पैसे भी लूटते थे।लूटे गये ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते है और सामान बेचकर आये पैसे को आपस मे बराबर-2 बाँट लेते है एंव चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात को सुनार सही मूल्य मे नही लेता है तो उस जेवरात को गोल्ड फाईसेन्स कम्पनीयो मे रखकर अच्छे पैसे ले लेते है।अभियुक्त मोहित के खिलाफ नोएडा के विभन्न थानों में 19 मुकदमें,अंकित के खिलाफ 15 मकदमें और मनीष के खिलाफ 4 मुकदमें पंजीकृत थे।

Next Story