नोएडा

नोएडा पुलिस ने TITAN व FASTRACK की नकली घड़ियां बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 12600 घड़ियां बरामद

Arun Mishra
26 Dec 2019 10:54 AM GMT
नोएडा पुलिस ने TITAN व FASTRACK की नकली घड़ियां बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 12600 घड़ियां बरामद
x
कुल 12600 TITAN व FASTRACK की नकली घड़ियां कुल अनुमानित धनराशि 37 लाख 80 हजार रुपये है.

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा TITAN व FASTRACK नकली घडिया बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. भारी मात्रा में TITAN व FASTRACK की नकली घडिया एंव उनके LOGO भी बरामद हुए हैं।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि थाना स्थानीय क्षेत्र में TITAN व FASTRACK की नकली घडिया को भण्डार किया जा रहा है। उक्त सूचना के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार घटना का सफल अनावरण करते हुये उपरोक्त टीम को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 नोएडा के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा बी एच 20 सेक्टर 70 नोएडा से 03 शातिर अपराधियो 1. शिवकुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी भौरीपुर जहांनगंज जिला फरुखाबाद हाल निवासी गांव ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 2. नितिन गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी डी 18/24 ओल्ड गोविन्दपुरा थाना जगतपुरी दिल्ली 3. मन्दीप नरुला पुत्र सुरेश नरुला निवासी एच 28 जगतपुरी परवाना रोड दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

37 लाख 80 हजार रुपये है कीमत?

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से व निशादेही पर भारी मात्रा में कुल 12600 TITAN व FASTRACK की नकली घडिया(कुल अनुमानित धनराशि 37 लाख 80 हजार रुपये) एंव इनके LOGO बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वह TITAN व FASTRACK नकली घडिया बेचने व उन पर TITAN व FASTRACK का नकली LOGO लगाकर बेचते हैं। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1442/19 धारा 63 कापीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story