नोएडा

नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा, चौकी इंचार्ज महेश चौधरी का सराहनीय कार्य जाम में फसें बुजुर्ग को निकाला

Special Coverage News
4 July 2019 3:12 PM GMT
नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा, चौकी इंचार्ज महेश चौधरी का सराहनीय कार्य जाम में फसें बुजुर्ग को निकाला
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। पुलिस का नाम सुनते ही एक आम आदमी के मन में डर पैदा हो जाता है।आम तौर पर ऐसी धारणा है कि पुलिस वाले गरीब,मजलूमों व असहाय लोगो को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है।यही वजह है की आज भी पुलिस का ख्याल आते ही बड़े बड़ो के पसीने छूट जाते है।लेकिन नोएडा पुलिस के जिस चहरे की झलक हम आप को दिखाने जा रहे है उससे आप के मन में जो भी धारणा है।वह पूरी तरह से बदल जाएगी और उनके अंदर के एक मानवीय चेहरे की झलक आपको दिखाई देगी। पुलिस पर संवेदनहीन,कठोर निष्ठुर होने के आरोप लगते रहते हैं।लेकिन इन सबके बाबजूद महकमे में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो गरीबों मजलूमों की सहायता करने को हर पल तत्पर रहते हैं।


अगर बात करे नोएडा के झुंडपुरा चौकी इंचार्ज महेश चौधरी की तो उनकी मानवीय तस्वीर भी हर किसी को कायल कर रही है।दरासल इस दरोगा ने एक गरीब बुजुर्ग को जाम से निकाल कर सड़क के किनारे बैठा कर पानी पिलाया।अपराध और अपराधियों को खात्मा करते खाकी के किस्से तो बहुत सुने होंगे लेकिन इस खाकी का एक किस्सा ये भी है कि ये गरीब लाचारों की मसीहा बन उनकी हर संभव मदद करने को आतुर रहती है।जी हां कुछ पुलिसवाले कई गरीबों और बेसहारों के लिए फरिश्ता बन कर आते हैं।जाम में फसें गरीब बुजुर्ग को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नोएडा के झुंडपुरा चौकी इंचार्ज महेश चौधरी मानो उसके लिए फरिश्ता बन कर आये हो।


पूरा मामला ये है कि सैक्टर 10-11की रेड लाइट पर एक बेसहारा बुजुर्ग व्यक्ति लालबत्ती पर फंस गया,चौकी इंचार्ज महेश चौधरी की नजर जैसे ही उस बुजुर्ग पर पड़ी मानो उनके दिल में बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए एक कसक सी उठ गई और फिर उन्होने इस बेसहारा का सहारा बनकर पूरा ट्रैफिक रोककर उन्हें अपने पास लेकर आये।तभी उस बुजुर्ग ने चाय और बिस्किट खाने की इच्छा व्यक्त की,तो उन्होंने बुजुर्ग को चाय और बिस्किट खिलाये।चौकी इंचार्ज ने बुजुर्ग व्यक्ति को वृद्धा आश्रम पहुंचाया।इतना ही नहीं उन्होने आश्रम में भी बुजुर्ग के लिए यथोचित प्रबंध कराए।पुलिकर्मी की इंसानियत देखकर बुजुर्ग की आंखे भर आई। एक पल के लिए उसे ऐसा लगा जैसे उसका कोई अपना उसकी इतनी फिक्र कर रहा हो।और फिर इस बुजुर्ग ने चौकी इंचार्ज को अनेकों दुआएं दीं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story