नोएडा

नोएडा पुलिस ने मिली बड़ी सफलता, बड़ी मात्रा में चोरी के समान के साथ 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Sujeet Kumar Gupta
29 Jan 2020 12:56 PM GMT
नोएडा पुलिस ने मिली बड़ी सफलता, बड़ी मात्रा में चोरी के समान के साथ 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
x
कब्जे से चोरी का सामान सोने, चाँदी व हीरे के जेवरात, विदेशी घडियाँ,भारतीय व विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। अपराध व अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई करने वाली नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने दो चोर व चोरी के सामान खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया। जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े फ्लैटो में अपने औजार से लॉक तोडकर चोरी करते थे। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सैक्टर-39 के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा घरो व फ्लैटो में चोरी करने वाले दो शातिर चोर एवं चोरी का सामान खरीदने वाला एक सर्राफ को बोटेनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान आरिफ पुत्र इब्राहीम निवासी मोहल्ला काजीवाडा सिकन्दर गेट हापुड,

छोटे पुत्र जाहिद निवासी जाकिर कालोनी टंकी के पीछे मसूरी गाजियाबाद और घनश्याम पुत्र प्रेमचन्द निवासी बुढाना रोड बलभद्र मन्दिर के पास गली न0-2 शामली के सा में हुयी।जिनके कब्जे से चोरी का सामान सोने, चाँदी व हीरे के जेवरात, विदेशी घडियाँ,भारतीय व विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे बन्द पडे फ्लैटो मे अपने औजार से लाॅक तोडकर चोरी किया करते है।



अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे बने सोसाईटी एंव फ्लैटो मे कमर्शियल मार्किट के छोटे गेट व बडे गेट जहाँ से भी आसानी से एन्ट्री हो जाती थी, अन्दर जाकर बन्द पडे फ्लैटो मे अपने औजारो से लाॅक तोडकर चोरी कर लेते थे। दिनांक 27.1.2020 को सुबह सनवल्ड बनालिका सेक्टर 107 नोएडा के कमर्शियल मार्किट के छोटे गेट से अन्दर घुसकर बन्द पडे फ्लैटो को देखकर एक बन्द पडे फ्लैट मे लाँक तोडकर घुस गये वहां हमे कुछ सामान नही मिला उसके बाद दूसरे टावर के फ्लैट मे घूम रहे थे कि एक महिला लाॅक लगाकर हमे जाती हुई दिखायी दी उसके चले जाने के बाद हम दोनो ने फ्लैट का लाॅक तोडकर अन्दर घुसकर ज्वैलरी, पैसे, घडी आदि सभी कीमती सामान चोरी कर लिया।अभियुक्तो ने पिछले 06 माह मे दिल्ली ,गाजियाबाद, नोएडा व गुडगाँव मे हुई दर्जनो चोरी करना स्वीकार किया है।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story