नोएडा

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना सैक्टर 24 क्षेत्र में हुए नाबालिग बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा

Special Coverage News
14 July 2019 12:15 PM GMT
नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना सैक्टर 24 क्षेत्र में हुए नाबालिग बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा
x

नोएडा पुलिस ने एक मासूम अपह्रत को सकुशल बरामद कर एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस कामयाबी पर एसएसपी ने 25 हजार नगद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना सेक्टर 24 के ग्राम गिझोड से शाम 7 बजे के लगभग उत्कर्ष नाम का 6 वर्षीय बालक अचानक खेलते समय लापता हो गया था, जिसके सम्बन्ध में 10.जून.19 को थाना सैक्टर-24 पर अपहरण की धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। बच्चे की तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से 9.जून.19 को शाम 7 बजे के लगभग एक महिला एवं एक पुरूष के द्वारा उक्त बच्चे को उठाकर गोद में ले जाना दिखायी दिया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मैंने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में थाना सैक्टर 24 पुलिस व स्टार वन टीम को लगाया गया। उक्त टीम के द्वारा इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस व मुखबिरी के द्वारा आज बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी।

एसएसपी ने बताया प्रदीप दूबे पुत्र श्री हरिगोविन्द निवासी ग्राम व पोस्ट गोपालापुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, हाल पता होलीचैक ग्राम गिझोड सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्ध नगर, श्रीमती पिन्की दूबे पत्नी प्रदीप दूबे निवासी ग्राम व पोस्ट गोपालापुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, हाल पता होलीचैक ग्राम गिझोड सैक्टर 53 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्ध नगर।(शिक्षा आठवी) ,सन्दीप दूबे पुत्र श्री हरि गोविन्द निवासी ग्राम व पोस्ट गोपालापुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, हाल पता सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर 19 नोएडा शिक्षा इण्टरमीडिएट को गिरफ्तार किया गया।


एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभियुक्त प्रदीप व पिंकी पति-पत्नी है जिनकी शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से अब तक कोई सन्तान नही है जिसके कारण गाॅंव में लोग उक्त दोनों पर तरह तरह की टिप्पणियाॅ किया करते थे। उक्त टिप्पणियों से दोनों ने तंग आकर लगभग दो वर्ष पूर्व गाॅंव में लोगों को झूठी सूचना दे दी थी कि पिंकी को बच्चा होने वाला है। योजना के तहत दोनों ने लगभग छ माह पूर्व ग्राम गिझोड में मूलचन्द के यहाॅं दिनेश व प्रीति के नाम से कमरा लिया था। 9.जून.19 कों शाम 7 बजे के लगभग शिव शक्ति दुर्गा मन्दिर ग्राम गिझोड के पास से खेलते समय उत्कर्ष का अपहरण कर लिया था। दोनों ने उसी दिन अचानक कमरा छोड दिया था। घटना के बाद दोनो अपहरणकर्ता मय बच्चे के लखनऊ निकल गये और सन्दीप दूबे के मकान में रहे। स्थानीय मुखबिरी व इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के मदद से उक्त अपहरणकर्ताओं के विषय में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर स्टार वन टीम व थाना सैक्टर 24 पुलिस टीम लखनऊ रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा आज सुबह सफलतापूर्वक अपहरणकर्ताओ को गिरफतार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।


यह सराहनीय कार्य उप निरिक्षक धर्मेन्द्र शर्मा टीम प्रभारी स्टार वन टीम, उप निरिक्षक विकास शर्मा, हैड कांस्टेबल जयविजय, कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल अकिंत कुमार, कांस्टेबल अंकुर ने किया। एसएसपी ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार नगद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story