नोएडा

गर्मियों में नोएडा वासियो को मिलेगा शीतल पेयजल,12 स्थानों पर लगेंगे वाटर एटीएम

Shiv Kumar Mishra
8 Feb 2024 12:58 PM GMT
गर्मियों में नोएडा वासियो को मिलेगा शीतल पेयजल,12 स्थानों पर लगेंगे वाटर एटीएम
x
Noida residents will get cool drinking water in summer, water ATMs will be installed at 12 places

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।नोएडा वासियो के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा प्राधिकरण इस बार गर्मियों में लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने साल 2022 में एक वाटर एटीएम नोएडा स्टेडियम में लगवाया था।जिसका लाभ हजारों खिलाडी व आस पास के लोग उठा रहे है।अब नोएडा प्राधिकरण एक बार फिर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। पहले चरण में अप्रैल तक नोएडा में 12 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य स्थानों पर भी वाटर एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।इन वाटर एटीएम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे पानी लेने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना पड़ेंगा।

नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक जल आरपी सिंह ने बताया कि शहर में लोगों के लिए प्याऊ के रूप में वाटर एटीएम लगाने की योजना को नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने मंजूरी दे दी है।पहले चरण में अप्रैल तक 12 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य स्थानों पर पीपीपी माडल और सीएसआर से वाटर एटीएम लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में सेक्टर-62 गोलचक्कर, बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, नोएडा हाट सहित भारी संख्या में लोगों की आवाजाही वाले जगहों पर वाटर एटीएम लगाए जााएंगे।

Next Story