नोएडा

नोएडा : मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई मोबाइल हुए बरामद

Arun Mishra
24 Nov 2022 12:22 PM GMT
नोएडा : मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई मोबाइल हुए बरामद
x
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घायल बदमाश के कब्जे से तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तार बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।अभियुक्त पूर्व में गैंगस्टर के अभियोग में भी जेल जा चुका है।आपको बता दे कि पुलिस आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।

इसी क्रम में एसीपी द्वितीय सुशील गंगा प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना फेस-1 प्रभारी बिरेशपाल गिरि ने अपनी टीम उ0नि0 कृष्णवीर सिंह,उ0नि0 श्री ओमप्रकाश,उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, का0 83 विवेक कुमार ,का0 2059 मनीष कुमार,का0 2968 सचिन कुमार के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह थाना क्षेत्र के सैक्टर 8 में स्थित बुलेट शोरूम के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे साजिद से एक बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहा था।उसी समय साजिद ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस द्वारा पीछा करके बदमाश को सैक्टर-15 के पीछे नाले पर घेरकर रोकने का प्रयास किया।लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मार देने की नियत से फायर की।

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।अभियुक्त की पहचान जे.जे.कोलोनी सैक्टर-8 निवासी जयकिशन उर्फ रोहित पुत्र दुक्खा ठाकुर के रुप में हुयी।वही मूलरूप से यह बिहार का रहने वाला है।घायल बदमाश के कब्जे से तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तार बदमाश पर लूट के एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।यह अभियुक्त पूर्व में गैंगस्टर के अभियोग में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था।

Next Story